रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा




झरिया : बीसीसीएल ईजे भौरा कोलियरी में सूर्या हाईराइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डीओ धारक जिसका डीओ नंबर :- 3340035648 डेटेड -29-09-24 हैं जिसमें पता कुंती निवास सरायढेला,धनबाद लिखा हुआ है. कोयला उठाव के लिए गई ट्रक संख्या यूपी 61 टी -1399 कोलयरी के अंदर आज 4 दिन से  ट्रक खड़ा हैं. सूत्रों की माने तो रंगबाजी को लेकर ट्रक को खड़ा किया गया है. रंगबाजी को लेकर बीसीसीएल के उच्च अधिकारी भी नतमस्तक हैं. जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related posts