विधानसभा चुनाव 2024
शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का करें वितरण – डीडीसी
jharkhand:(Dhanbad)विधान सभा निर्वाचन 2024 के आलोक में सोमवार को श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट (एसएसएलएनटी) महिला महाविद्यालय, पी.के. राय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरु नानक कॉलेज, भुदा में ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर ने सभी बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उनकी महत्व भूमिका है। उनकी देखरेख में चुनाव संपन्न होगा। उन्होंने सभी बीएलओ को शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान करने के लिए वोटरों को प्रेरित करने, मतदान के दिन सुबह 5:00 बजे बूथ पर पहुंचने, समय पर मॉक पोल शुरू कराने, मतदान से पूर्व सभी बूथ पर पेयजल, शौचालय, रैप, व्हीलचेयर, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने, बूथ पर मतदान कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था इत्यादि को लेकर दिशा निर्देश दिए।
साथ ही मतदाता सूची का सही तरीके से अध्ययन कर लेने, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता, ए.अस.डी. मतदाताओं की पहचान करने, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करने, वॉलंटियर के माध्यम से वोटरों की लाइन लगवाने, बूथ पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए।
मौके पर नोडल पदाधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, डीएसई श्री आयुष कुमार, मास्टर ट्रेनर श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राज कुमार वर्मा, श्री संजय कुमार, श्री उमेश लाल, श्री कुमार वंदन, श्री आलोक तिवारी, श्री सुभाष आदि उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव 2024 शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का करें वितरण – डीडीसी
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना