कतरास थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार

Dhanbad:(धनबाद ) :सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी बरोरा थाना की ओर से कतरास थाना आकर छिनतई/लूट की घटना को अंजाम देने वाले है। इस संबंध में एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कतरास थाना की सीमा में ग्राम मानसिह कोरवा (कोलमुड़ना) में लेडीडुमर पुल के पास सघन जाँच प्रारंभ किया गया। इसी जाँच के क्रम में रात्रि में ही तीन अपराधकर्मियों को एक मोटरसाईकिल, तीन अवैध देशी कट्टा, तीन 315 बोर का जिन्दा कारतूस, मोटरसाईकिल का अतिरिक्त नम्बर प्लेट एवं चार मोबाईल के साथ गिरफ्तारी की गई।

Dilip pandey ki Report

Related posts