साईबर अपराधियों के खिलाफ छापामारी, 26,000 नकद और फर्जी मोबाइल सिम बरामद
जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक महोदय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा थानांतर्गत ग्राम पोसोई और करमाटौड़ थानांतर्गत ग्राम लोहरबंधा में साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व पु०नि० जयन्त तिर्की ने किया, जिसमें पु०नि० देवेन्द्र कुमार वर्मा और साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस छापामारी के दौरान तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपराधियों में कबीर शेख (उम्र 24 वर्ष), पिता कलामुद्दीन शेख, राखाल रक्षित (उम्र 23 वर्ष), पिता घरनी रक्षित, दोनों ग्राम पोसोई, थाना जामताड़ा के निवासी हैं। वहीं, तीसरे अपराधी रजाक अंसारी (उम्र 32 वर्ष), पिता स्वर्गीय कुटका मियाँ, ग्राम लोहरबंधा, थाना करमाटौड़ के निवासी हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 26,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इन अपराधियों का तरीका यह था कि ये फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से संपर्क करते थे और उनका 16 अंकों का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी नंबर प्राप्त कर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। इसके अलावा, ये लोग फोन पर स्क्रिन शेयरिंग ऐप्स जैसे AnyDesk और TeamViewer डाउनलोड करवा कर पीड़ितों की गोपनीय जानकारी हासिल कर ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कबीर शेख पहले भी साइबर अपराध में शामिल रहा है और उस पर आईटी एक्ट के तहत आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि साइबर अपराध के और भी मामलों का खुलासा हो सके।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या