विधानसभा चुनाव 2024
प्रिंटिंग प्रेस संचालक करें आयोग के निर्देशों का पालन – उपायुक्त
DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज जिले के सभी प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को विधानसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सामग्री का मुद्रण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए बिना अभ्यर्थी की अनुमति कोई भी प्रिंटिंग प्रेस संचालक अभ्यर्थी का पोस्टर, बैनर, पैंपलेट इत्यादि प्रिंट नहीं करेंगे। वहीं प्रिंट की गई सामग्री पर मुद्रक का नाम, पता, प्रिंट की गई सामग्री की संख्या दर्शाना आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य है।
इसके अलावा उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस संचालकों के लिए आयोग के अन्य दिशा निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया।
बैठक में वरीय प्रभारी व्यय लेखा कोषांग सह उपायुक्त अन्वेषण ब्यूरो श्री गालिब अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह के अलावा विभिन्न प्रिंटिंग प्रेस संचालक मौजूद थे।
प्रिंटिंग प्रेस संचालक करें आयोग के निर्देशों का पालन – उपायुक्त
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना