सारठ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर सिंह की जीत की कामना करते हुए पसमांदा मुस्लिम संघ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अब्दुर रकीब अंसारी ने हावड़ा के पिलखाना स्थित हजरत सैयद मदार शाह बाबा की दरगाह पर गुलपोशी पेश की। मौलाना अब्दुर रकीब ने दरगाह पर हाथ उठाकर प्रार्थना की कि रणधीर सिंह एक बार फिर सारठ से विधायक बनें और झारखंड प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत सरकार का गठन हो। मौलाना अब्दुर रकीब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश खुशहाल है और मुसलमान सुरक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में बीजेपी के शासन के दौरान मुसलमानों का विकास हुआ है और पसमांदा मुस्लिम समाज इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन कर रहा है। मौलाना ने विश्वास जताया कि प्रदेश में इस बार बीजेपी की स्थिर और जनकल्याणकारी सरकार बनने जा रही है।
सारठ विधानसभा के रणधीर सिंह की जीत के लिए पसमांदा मुस्लिम संघ ने मांगी दुआ
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना