जामताड़ा, कर्माटांड़: जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराध पर एक और कड़ी कार्रवाई करते हुए कर्माटांड़ थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से नकद 30,000 रुपये, 16 मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, एक मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में दुर्योधन महतो, चांद किशोर सिंह, छोटेलाल दास, मनपुराण दास उर्फ अर्जुन दास, टिंकू रविदास और किस्मत अंसारी शामिल हैं। सभी गिरफ्तार अपराधी कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी लोगों को फोन पर कैशबैक का लालच देकर और एटीएम या पैन कार्ड बंद होने का झांसा देकर ठगी करते थे। यह गिरोह मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाता था। इस संबंध में जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयों से लोगों को राहत मिलेगी। पुलिस अब इस मामले में गहराई से जांच कर रही है ताकि इनके अन्य सहयोगियों तक भी पहुंच बनाई जा सके।
जामताड़ा साइबर थाना की कड़ी कार्रवाई, 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना