विधानसभा चुनाव 2024
13 व्यक्तियों ने लिया नामांकन पत्र
विधानसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के पांचवें दिन 13 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
जिसमें 38 सिंदरी विधानसभा के लिए 1, 39 निरसा के लिए 3, 40 धनबाद विधानसभा के लिए 4, 41 झरिया विधानसभा के लिए 1, 42 टुंडी के लिए 2 तथा 43 बाघमारा विधानसभा के लिए 2 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
वहीं नामांकन की प्रक्रिया सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है। 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी। वहीं 1 नवंबर 2024 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। 23 नवंबर 2024 को मतों की गिनती की जाएगी।