ब्राह्मण समाज ने दिवगंत शिक्षक राहुल मिश्रा को दी श्रद्धांजलि
24 घंटे के भीतर जांच पूरी कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग
सीबीआई से भी जांच कराने की मांग की
धनबाद:रविवार को कोला कुसमा,उत्सव रिसोर्ट में दिवंगत शिक्षक राहुल कुमार मिश्रा को ब्राह्मण समाज की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि पिछले दिनों राहुल कुमार मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कशीयाटांड में शव पाया गया था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने राहुल मिश्रा मौत मामले में हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हेमंत सरकार में अपराध चरम पर है। अपराध को नियंत्रित करने के लिए इस सरकार का जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी सरकार के इशारे पर ही काम कर रही है।निश्चित रूप से राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी और राज्य वासियों को एक भयमुक्त माहौल देने का काम हमारी सरकार करेगी।समाजसेवी रमेश पाण्डेय ने सीधे तौर पर राहुल मिश्रा मौत मामले को हत्या करार देते हुए बरवाअड्डा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा राहुल मिश्रा जिस स्कूल के शिक्षक थे उसी स्कूल के पास उनका शव पाया गया। पुलिस अभीतक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का भी प्रयास नहीं कर रही और ना तो और स्कूल प्रबंधन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज ही उपलब्ध करायी है। उन्होंने कहा इस मामले में पुलिस अगर 48 घंटे के भीतर जाँच पूरी कर दोषी को गिरफ्तार नहीं करती है तो वृहत आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।उन्होंने पुरे मामले की सीबीआई से भी जाँच कराने की मांग की है। श्रद्धांजलि सभा में रमेश पांडे, गणेश पांडे, विवेक पांडे, दिलीप पाण्डेय. कुम्भनाथ सिंह, विक्रम पांडे, बॉबी पांडे समेत ब्राह्मण समाज के अन्य लोग व दिवगंत राहुल मिश्रा के परिजन उपस्थित थे।
ब्राह्मण समाज ने दिवगंत शिक्षक राहुल मिश्रा को दी श्रद्धांजलि 24 घंटे के भीतर जांच पूरी कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना