झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से बड़ी संख्या में लोगों ने शादी की बुकिंग कैंसिल करवा दी है. वेडिंग बिजनेस से जुड़े लोगों को भारी नुकसान हुआ.
झारखंड में विधानसभा चुनाव की वजह से चुनाव आचार लागू है. 20 नवंबर को धनबाद में विधानसभा का चुनाव है. जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी. चुनाव आचार संहिता के दौरान 16, 17, 19, 22 व 23 नवंबर को शादी का लग्न है. विधानसभा चुनाव के लिए जहां-जहां प्रस्तावित बूथ है, वहां-वहां की शादी की बुकिंग कैंसिल हो रही है.
चुनाव में गाड़ी की धर-पकड़ की वजह से कैंसल हुई बुकिंग
धनबाद डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के मुताबिक नवंबर माह में पांच लग्न है, जिसमें सैकड़ों शादी की बुकिंग है. चुनाव आचार संहिता में गाड़ी की धर-पकड़ व खरीदारी को लेकर होनेवाली परेशानी को देखते हुए भी लोग शादी की बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं.
जहां-जहां विधानसभा चुनाव के लिए बने हैं बूथ, वहां-वहां की बुकिंग करायी जा रही कैंसिल
चुनाव में गाड़ी व खरीदारी में संभावित परेशानी के मद्देनजर भी करा रहे बुकिंग कैंसिल
डेकोरेटर्स के कारोबार पर भी लगा ग्रहण, नवंबर माह में 16, 17, 19, 22 व 23 तारीख को है लगन
इन क्लबों में हुई बुकिंग को लोगों ने कैंसिल कराया
अब लोग बुकिंग कैंसिल करा कर लग्न की अगली तिथि के लिए बुकिंग करा रहे हैं. धनबाद के धनबाद क्लब में 20 को शादी की बुकिंग थी. यहां झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बूथ बनाया जाता है. धनबाद क्लब की बुकिंग कैंसिल हो गयी है. नेहरू कॉम्प्लेक्स, लिंडसे क्लब सहित नगर निगम के विवाह भवनों में शादी को लेकर हुई बुकिंग कैंसिल हो रही है.
खाद्यान्न-फल मंडी के कारोबारी को राहत दे प्रशासन : विकास कंधवे
चुनाव आचार संहिता लागू होने से कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. कैश के लेन-देन व गाड़ियों की धर-पकड़ होगी. जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महासचिव विकास कंधवे ने कहा कि चुनाव के साथ महापर्व छठ व दीपावली है. श्री कंधवे ने जिला प्रशासन से खाद्यान्न व फल के कारोबार पर विशेष राहत देने की अपील की है.
कॉमर्शियल टैक्स की एफएसटी ने शुरू की जांच
चुनाव आचार संहिता को लेकर कॉमर्शियल टैक्स की एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) ने जांच शुरू कर दी है. चेक पोस्ट पर भी टीम जांच ने जांच शुरू कर दी है. चुनाव आचार संहिता की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित कैश से अधिक कैश लेकर चलने पर कार्रवाई की जा रही है. अब तक लाखों रुपए नकद और लाखों के आभूषण एवं अन्य सामान बरामद हुए हैं.
शहनाई पर चुनाव की मार, लोग कैंसिल करा रहे शादी की बुकिंग
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना