यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 09115/ 09116 वडोदरा- धनबाद- वडोदरा स्पेशल – दिनांक 02.11.24 को वडोदरा से गाड़ी संख्या 09115 वडोदरा- धनबाद स्पेशल एवं दिनांक 03.11.24 को धनबाद से गाड़ी संख्या 09116 धनबाद- वडोदरा स्पेशल |
2. गाड़ी संख्या 03302/ 03301 धनबाद- जयनगर- धनबाद स्पेशल – दिनांक 06.11.24 से 30.11.24 तक धनबाद से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को गाड़ी संख्या 03302 धनबाद- जयनगर स्पेशल एवं 07.11.24 से 01.12.24 तक जयनगर से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को गाड़ी संख्या 03301 जयनगर- धनबाद स्पेशल |
3. गाड़ी संख्या 04656/ 04655 लुधियाना- कोलकाता- लुधियाना स्पेशल – दिनांक 03.11.24 को लुधियाना से गाड़ी संख्या 04656 लुधियाना- कोलकाता स्पेशल एवं दिनांक 04.11.24 को कोलकाता से गाड़ी संख्या 04655 कोलकाता- लुधियाना स्पेशल |
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।