यात्री सुविधा के मद्देनजर एक जोड़ी स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
धनबाद: 02.11.24
आगामी भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा जिसका विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन का दिन विस्तारित तिथि
1. 01146 आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल बुधवार 20.11.24 और 27.11.24
2. 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल सोमवार 18.11.24 और 25.11.24
उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 01146/ 01145 आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।