झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024
धनबाद करेगा मतदान
वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है
========================
सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर प्रखंड में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा
Dhanbad;(धनबाद) दिनांक 02 नवंबर 2024 को सामान्य प्रेक्षक 38-सिंदरी विधान सभा, डॉ० एस० सुरेश कुमार (आई०ए०एस०) के द्वारा 38-सिंदरी विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत गोविंदपुर प्रखंड में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा किया I
■सामान्य प्रेक्षक द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरकाबाद, उर्दू प्राथमिक विद्यालय गायडेहरा और +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोसाईडीह में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया I सामान्य प्रेक्षक के द्वारा इन मतदान केन्द्रों से सम्बंधित मतदाताओं की कुल संख्या, महिला मतदाताओं की कुल संख्या, PWD मतदाताओं की कुल संख्या, 85+ मतदाताओं की कुल संख्या एवं Home Voter की कुल संख्या आदि के सन्दर्भ में सम्बंधित बूथों के बीएलओ से जानकारी प्राप्त किया गया I
■सामान्य प्रेक्षक ने पेयजल, शौचालय एवं बिजली की स्थिति के सन्दर्भ में आवश्यक निर्देश दिये I साथ ही उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोविन्दपुर को यह निर्देश दिया कि मतदान केन्द्रों एवं उसके आस-पास पड़े इटो के टुकड़ी, गिट्टी जैसे छोटे पत्थर और सूखे पत्ते को त्वरित हटाया जाय I
■निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक 38-सिंदरी विधान सभा, डॉ० एस० सुरेश कुमार के साथ राज्य कर पदाधिकारी श्री पंकज कुमार वर्मा एवं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोविन्दपुर उपस्थित थे I
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।