Dhanbad:(Dhanbad) ■39-निरसा, 42- टुंडी एवं 43- बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री कुमार आदित्य द्वारा आज दिनांक 03.11.2024 को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत स्थैतिक सर्विलांस टीम (SST) का निरीक्षण किया गया ।
■व्यय प्रेक्षक ने प्रतिनियुक्त स्थैतिक सर्विलांस टीम (SST) के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब सूचना दें। वाहन जांच पंजी का भी सही से संधारण करें।
■मौके पर लाइजनिंग ऑफिसर श्री महेंद्र कुमार महतो एवं श्री किशोर कुमार गोप मौजूद रहें।
विधानसभा चुनाव 2024
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।