पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यशाला – 2024 का आयोजन
हाजीपुर : 03/11/24
सतर्कता विभाग के निर्देश पर दानापुर मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों एवं आम जनता को भ्रष्टाचार एवं उससे निपटने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता जागरूकता से संबंधित ऑडियो क्लिप भी चलाए जा रहे हैं। सार्वजनिक पता सूची। रेलवे हेल्पलाइन नंबर का महत्व 139 पर भी जोर दिया गया. इसके अलावा, सतर्कता जागरूकता से संबंधित “रिंग टोन” को ईसीआर कर्मचारियों के सभी सीयूजी नंबर पर सक्रिय कर दिया गया है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।