झरिया -मां मंगल चंडी सेवा समिति झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड काली मंदिर छठ घाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। समिति के द्वारा बीते कई दिनों से छठ घाटों की सफाई ,जल में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सड़कों की साफ सफ़ाई , घाटों पर बिजली एवं लाइट की व्यवस्था करने का काम बड़े ही प्रमुखता के साथ किया गया। वही समिति के द्वारा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अर्घ्य देने के लिए दूध की व्यवस्था की गई थी ताकि सभी लोग अर्घ्य दे सकें। साथ ही समिति ने चाय,पानी बिस्किट, नाश्ता पूरी, सब्जी, हलवा, जलेबी, दही, आदि की व्यवस्था वहां मौजूद छठ व्रत क्यों एवं श्रद्धालुओं के लिए किया गया था। मौके पर विजय साहू राजकुमार अग्रवाल विजय बरनवाल दीपू साहू
अशोक मालाकार आर्यन सैनी आदि लोग मौजूद थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।