पुलिस प्रेक्षक ने किया कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण
Dhanbad:(धनबाद) झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रेक्षक श्री राजेंद्रकुमार ग. दाभाडे ने बुधवार को बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन भी मौजूद थे।
उन्होंने मतगणना स्थल की तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के रख- रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग, परिसर में सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, पेयजल व शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उसे और भी बेहतर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिया।
—————-
विधानसभा चुनाव 2024
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950
——————-
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।