झारखंड विधानसभा के अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति द्वारा पूछे गए दो प्रश्नों की समिति द्वारा समीक्षा की गई।
इसमें 1.10 एकड़ गैर आबाद भूमि तथा एनएच-2 एवं एनएच-32 पर चापाकल लगाने की समीक्षा की गई।
बैठक में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्र, एनएच-2 एवं एनएच-32 के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया