रांची मंडल में ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |
धनबाद: 10.12.24
दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के सिरमटोली चौक पर 4 लेन फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी कार्य हेतु ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है –
निरस्त वाली ट्रेनें –
1. दिनांक 15.12.24, 21.12.24 और 22.12.24 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18612 बनारस- रांची एक्सप्रेस |
2. दिनांक 16.12.24, 20.12.24 और 21.12.24 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18611 रांची- बनारस एक्सप्रेस |
3. दिनांक 23.12.24 को वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18312 बनारस- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस |
4. दिनांक 22.12.24 को विशाखापत्तनम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18311 विशाखापत्तनम- बनारस एक्सप्रेस |
5. दिनांक 16.12.24 और 22.12.24 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18628 रांची- हावड़ा एक्सप्रेस |
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें ( राउरकेला- सीनी- चाण्डिल- मूरी के रास्ते )-
1. दिनांक 18.12.24 को हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस |
2. दिनांक 21.12.24 को मालदा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13425 मालदा- सूरत एक्सप्रेस |
3. दिनांक 17.12.24 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस |
पुनर्निर्धारित वाली ट्रेन-
1. दिनांक 16.12.24, 20.12.24 और 22.12.24 को रांची से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20887 रांची- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को रांची से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी |
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई
You must log in to post a comment.