बोकारो में ठंड से रात में ठिठुर रहे गरीबों के बीच बांटे कंबल , चिन्मय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने चलाया अभियान
बोकारो :हम चंद लोग हीं चले थे जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग आते गये और कारवां बनता गया…मजरूह सुल्तानपुरी की यह बातें चिन्मय विद्यालय बोकारो के पूर्व छात्रों के साथ चरितार्थ हो रही हैं. शनिवार की देर रात दिसंबर की सर्दी का सामना करते हुए आधा दर्जन से अधिक पूर्व छात्रों ने बाेकारो में विभिन्न स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच कंबल बांटा. इनमें सोनाली गुप्ता व अमृता प्रीतम मुख्य रूप से शामिल थीं. टीम के साथ 5-6 साल के बच्चे भी थे. इनमें अश्वथ (पुत्र-सुमन सौरव) व शानवी (पुत्री अमृता प्रीतम) शामिल थीं.
आधा दर्जन छात्रों से शुरू हुई मुहिम अब लाने लगी है रंगत :
बोकारो के सिटी सेंटर सेक्टर चार, सेक्टर पांच व छह सहित सड़क व फुटपाथों पर रात के अंधेरे में पड़े रहने वाले असहाय व गरीबों के हित में चिन्मय विद्यालय बोकारो के पूर्व छात्र हर साल यह मुहिम चलाते हैं. आधा दर्जन छात्रों से शुरू हुई यह मुहिम अब रंगत लाने लगी है. इस मुहिम में अब पांच दर्जन से अधिक चिन्यम विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राएं जुड़ गये हैं, जो रात को 11 बजे के बाद फुटपाथ पर सोने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटने जाते हैं. इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने मुहिम में चिन्मय विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी का मार्गदर्शन मिल रहा है.
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई
जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया इस क्रम में अवैध बालू गश्ती के दौरान पकड़ी गई
You must log in to post a comment.