ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, बंद बैंक शाखा को पुनः खोलने की मांग
भाजपा सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टुण्डू क्षेत्र में बंद की गई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा को पुनः खोलने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि यह शाखा पूर्व में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के रूप में कार्यरत था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मर्ज होने के बाद यह शाखा एक वर्ष तक संचालित रहा परंतु बाद में इसे बंद कर दिया गया।
सांसद श्री महतो ने बताया कि टुण्डू क्षेत्र में एसबीआई शाखा बंद होने से स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में स्थित कोलियरियों के हजारों कर्मचारियों, पेंशनधारकों, विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं, और छात्रों को बैंकिंग सेवाओं के लिए चार किलोमीटर दूर एसबीआई बिलबेरा शाखा जाना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि बुजुर्ग और महिलाओं को विशेष रूप से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
ढुलू महतो ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टुण्डू में पुनः एसबीआई शाखा और एटीएम की सुविधा बहाल की जाए ताकि स्थानीय जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच को सरल बनाएगा।
यह पहल ढुलू महतो की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर उनकी सक्रियता और जनता के हित में उनके प्रयासों को दर्शाता है। जनता ने उनके इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगी।
You must log in to post a comment.