DHANBAD:बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र



◆बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

■ दिनांक 21 दिसंबर 2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा बिरहोर समुदाय के नंदलाल बिरहोर को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ वर्ग में अनुसेवक के हेतु नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

■नंदलाल बिरहोर, पिता स्व. छोटाशुकर बिरहोर, भूतपूर्व अन्न भंडार चौकीदार(जिला कल्याण कार्यालय, धनबाद) को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थ वर्ग में अनु सेवक के पद पर जिला कल्याण कार्यालय में नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र सपना के उपरांत उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने नंदलाल बिरहोर को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

■मौके पर प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्री नियाज अहमद मौजूद रहें।

Related posts