भारत विकास परिषद के मुख्य कार्यक्रमों में से एक क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता पूर्वी रीजन दिनांक 22.12 24 को आई एस एम, आईआईटी के गोल्डन जुबली हॉल में संपन्न हुई।
इस अवसर पर नॉर्थ झारखंड,साउथ झारखंड, नॉर्थ बिहार,साउथ बिहार, वेस्ट ओडीशा, ईस्ट ओडीशा, नॉर्थ बंगाल एवं साउथ बंगाल के प्रांत से जीत के आए हुए बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता की विशेषता यह थी कि सारे प्रश्न डॉ अशोक कुमार, वाइस चेयरमैन नेशनल भारत को जानो कोआर्डिनेशन टीम द्वारा जो की कुरुक्षेत्र से आए थे, ने बनाया था एवं इसे बहुत ही अच्छे रूप से प्रस्तुत किया एवं संपन्न करायाI जिसमें सारे प्रश्न स्क्रीन पर लिखित रूप में आते थे एवं विशेष रूप से बजर का इस्तेमाल करते हुए जो की मिली सेकंड में समय दर्ज करती थी के द्वारा किया गया। इसमें दो अलग-अलग स्कोर रखे गए एवं हर राउंड के बाद स्कोर को कोरिलेट किया जाता था ।
जो भी प्रश्न पूछे गए वह चाहे संस्कृति से हो, इतिहास से हो, ज्योग्राफी से हो, सामान्य ज्ञान से हो, इंटरनेशनल रिलेशन से हो, हमारे महापुरुषों से हो, पौराणिक कथाओं से हो पूछे गए।
इसका उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को हमारे देश के बारे में हर एक प्रकार की जानकारी होना एवं उसकी अहम भूमिका बताना है, जिससे वह हमारे देश के बारे में आने वाले पीढ़ियों को बता सकें एवं इसका लाभ ले सके।
यह प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो भागों में ली गई जिसमें हर एक स्कूल से दो-दो बच्चों ने भाग लिया। सीनियर सेक्शन में छह टीमों ने भाग लिया जिसमें आदर्श माध्यमिक विद्यालय बीटी रोड कोलकाता ने पहला स्थान हासिल किया, जूनियर क्षेत्र में 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें दीप पॉल स्कूल बहरामपुर उड़ीसा, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह दोनों टाइम भारत विकास परिषद के नेशनल कंपटीशन जो की 19 जनवरी 2025 को लखनऊ में होगा भाग लेंगे।
इस प्रोग्राम को सफल बनाने में श्रीमती सुमन सिंह, रीजनल प्रेसिडेंट ईस्ट रीजन, श्री राम प्रवेश पांडे प्रेसिडेंट झारखंड प्रांत, श्री संतोष कुमार शर्मा सचिव झारखंड प्रांत, श्री अश्वनी तिवारी वित्तीय सचिव झारखंड प्रांत, श्री हरि सिंह रीजनल सेक्रेटरी झारखंड, प्रोफेसर कैलाश राणा झुमरी तलैया, श्री राजेश सिंह तिलैया डैम, श्री मुरली महानंदा रीजनल सेक्रेटरी बंगाल, श्री जितेंद्र कुमार रीजनल सेक्रेटरी उड़ीसा, श्री अशोक कुमार रीजनल सेक्रेटरी बिहार एवं श्रीमती अरुणा भगानिया जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ ।
यह प्रोग्राम झारखंड उत्तरी प्रांत द्वारा किया गया जिसके आयोजक धनबाद मुख्य शाखा थी एवं आईआईटी आई एस एम विशेष रूप से डॉक्टर धीरज कुमार जी के सहयोग से संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा के श्री हरि सिंह जी, अध्यक्ष श्री सोमनाथ प्रूथी, सचिव श्री पंकज कुमार, वित्तीय सचिव श्री पवित्र तुलस्यान, उपाध्यक्ष श्री संदीप चक्रवर्ती, श्री नितिन हारोदिया जी, श्री चेतन तुलस्यान जी, श्री संजय अग्रवाल जी, श्री संजय जैन जी, श्रीमती साधना सूद जी एवं श्रीमती अरुणा भगानिया जी, श्री संदीप बुधिया जी ने अपने हर संभव प्रयास से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। एवं आईआईटी आईएसएम की शिक्षिका श्रीमती प्रिया सिंह, श्री गौरव कुमार शर्मा एवं उज्जवल गोसाई ने इलेक्ट्रॉनिक रूप इस प्रोग्राम को संचालन करने में अहम भूमिका निभाई।
हमारी शाखा द्वारा सभी आए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों को और भारत विकास परिषद के विशिष्ट सदस्यों को स्टेशन से लाकर आईएसएम में ठहराना, उनके दो दिन के भोजन, नाश्ता आदि का प्रबंध करना एवं उनका विधिवत रूप से वापस भेजने का एवं यहां पर हर तरीके की सुविधा उपलब्ध कराने का काम किया।
सोमनाथ प्रूथी
अध्यक्ष
आयोजक : भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा धनबाद

