जोरापोखर :- जेलगोड़ा 7न0 निवासी प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा का चयन बिहार बीपीसीसी शिक्षक में चयन हुआ निधि शर्मा ने कहा की मैंने विगत दो वर्षो से मनन करियर सेंटर में सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी मेरा सफलता के पीछे माता पिता के साथ संस्था के शिक्षक मनंजय पाठक सर एंव सभी शिक्षक का योगदान रहा।


