धनबाद: सी सी एल कामगारों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनीं के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य सभी कर्मियों को उपहार मिलने जा रही है। दरभंगा हाउस में हुई सीसीएल संयुक्त सलाहकार संचालन समिति की बैठक इस बात पर सहमति बनी है। सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी सहमति बनी है। बैठक की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद निदेशक कार्मिक ने लंबे अंतराल के बाद जेसीएससी बैठक होने के कारणों का जिक्र करते हुए आश्वस्त किया की अब आगे से देर नही होगी। बैठक लगभग चार घण्टा तक चली । बैठक में सीएमडी श्री सिंह ने कम्पनी के जमीन अधिग्रहण के वर्तमान स्थिति से सदस्यों को अवगत कराया और कहा कि सीसीएल के 100 मिलियन टन लक्ष्य में हासिल करने के लिए तीन विस्तारित परियोजन चन्द्रगुप्त,पुर्नाडीह,कोटरे बसंतपुर से 6 मिलियन टन उम्मीद है। उक्त आशय की जानकारी
भा म सं के विन्देश्वरी प्रसाद ने दी है।
उन्होंने बताया कि बैठक में इन बिंदुओं पर बनी सहमति :
० जेसीएससी की बैठक प्रत्येक क्वाटर के अंतिम शनिवार को होगी।
० जेसीएससी,सेफ्टी,कल्याण बोर्ड की बैठक का जारी होगा कलेंडर।
० जेसीएससी बैठक का अब एजेंडा सदस्यों को पहले उपलब्ध कराया जायेगा।
० सभी ठेका कर्मियों का बोनस का भुगतन हेतु एक माह डेड लाईन दिया गया।
० सभी सीसीएल इम्प्लाई को कम्पनी के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में उपहार देने की सहमती बनी।
० जेसीएससी सदस्यों ने डॉक्टर चयन प्रक्रिया हेतु कोलइंडिया के गाइड लाइन में वार्ड/लोकल का वेटेज़ क्लॉज जोड़ने की मांग रखते हुए इस विषय को कोलइंडिया भेजने की सहमती बनी।
० कोयला मंत्री के निर्देश के आलोक में कमांड क्षेत्रों के आस-पास के तालाबों का जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया।
० LMV लाइसेंस धारक कामगारों को HMV लाइसेंस दिलाकर उन्हें ऑपरेटर के कार्य पर लगाने का निर्णय लिया गया।
० CMPF में फ्रेस नॉमिनेशन के दौरान कार्यरत कर्मियों के सेवापुस्तिका में अंकित आश्रितों के नाम और जन्मतिथी में अंतर की स्थिति में मैट्रिक के प्रमाणपत्र को स्वीकार किया जायेगा ज्ञात हो की सीसीएल के एनके एरिया, पिपरवार सहित कई क्षेत्रों में इसके लिये मजिस्ट्रेट का शपथ पत्र व् अख़बार में विज्ञापन की प्रतिं की मांग की जा रही थी।
० CPMRS NE/E मेडिकल बिल भुगतान के विलम्ब पर विस्तार से चर्चा किया गया, सीसीएल के बिलिंग सिस्टम को अन्य कम्पनियों में विस्तार का निर्णय निर्णय की जानकारी दी गई, कोलइंडिया इसे अपने स्तर से संसोधित करते हुए लागु करने जा रहा है। जिससे भुगतान में 45 दिन के अंदर हो जाएगा।अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

