बाबा नाम केवलम” कीर्तन के जयघोष से शुरू होगा 1 जनवरी को आनंदनगर में विश्व स्तरीय धर्ममहासम्मेलन

“बाबा नाम केवलम” कीर्तन के जयघोष से शुरू होगा 1 जनवरी को आनंदनगर में विश्व स्तरीय धर्ममहासम्मेलन

आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 1 जनवरी को आनंदनगर में धर्ममहासम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि पुरूलिया जिला प्रशासन ने इस बार पुनः 1 जनवरी से 3 जनवरी तक धर्म महासम्मेलन के आयोजन का आदेश थोपा है

बोकारो: आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 1 जनवरी को आनंदनगर में धर्ममहासम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि पुरूलिया जिला प्रशासन ने इस बार पुनः 1 जनवरी से 3 जनवरी तक धर्म महासम्मेलन के आयोजन का आदेश थोपा है। लेकिन हमारे अनुष्ठानिक कार्यक्रम की निर्धारित तिथियों 30, 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी में आनन्द मार्ग प्रचारक संघ को 1 जनवरी मिला है, इसीलिए संघ के निर्णय के अनुसार सिर्फ 1 जनवरी को विश्व स्तरीय धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।चास प्रभात कॉलोनी आनंद मार्ग जागृति में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी आचार्य रमेन्द्रानन्द अवधूत आचार्य ने दी। आचार्य ने कहा कि आनंदनगर श्रीश्री आनंदमूर्ति जी (आनंद मार्ग के संस्थापक )का भावी विश्व समाज की परिकल्पना का केन्द्र बिन्दु है। इस अवसर पर आनन्द मार्ग के प्रणवेशानन्द अवधूत एवं आचार्य अवनिन्द्रानन्द अवधूत मौजूद थे। कहा कि यहां प्रतिवर्ष शीतकाल में वर्ष के अंत और नए वर्ष की शुरुआती तिथि को देश विदेश में फैले आनन्द मार्ग के अनुयायी धर्ममहाचक्र व धर्म महासम्मेलन में नियमित आते रहे हैं।

DMS की तिथि गुरु ने की है तय

30 व 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी (नये वर्ष) की तिथि इस पावन उत्सव के लिए आनंद मार्ग के संस्थापक गुरु श्रीश्री आनंदमूर्ति जी के द्वारा निर्धारित किया गया था जो परवर्ती काल (उनके शरीर त्याग के बाद) में भी नियमित रूप से आनंदमागियों का इस पावन भूमि पर आने का कारण बना रहा।

पुरूलिया प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैया से उक्त तिथि पर नहीं हो रहा

विगत कुछ वर्षों से स्थानीय पुरूलिया जिला प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैया से उक्त तिथि पर धर्ममहासम्मेलन आयोजित नहीं हो पा रही है l प्रत्येक वर्ष मार्गी अनुयायी यहां आते तो जरूर है किन्तु उन्हें निराश होना पड़ता है। इस बार पुनः 1 जनवरी से 3 जनवरी तक धर्म महासम्मेलन के आयोजन का आदेश थोपा गया है। उत्सव का शुभारंभ पांचजन्य के जयघोष से होगी एवं मध्याह्न तथा संध्याकाल में श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेववानन्द अवधूत का आध्यात्मिक उद्बोधन होगा।

संस्थागत सभायें आदि होगी। धर्म महासम्मेलन पंडाल में आनंद मार्गियों, के बीच संस्था का वार्षिक रिपोर्ट जनरल सेक्रेट्री आचार्य अभिरामानंद अवधूत पढेंगें। “रावा” के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी, अखंड कीर्तन का आयोजन होगा। समाज निर्माण विभाग की ओर से विप्लवी विवाह का आयोजन, बच्चों का नामकरण, मार्ग की पुस्तकें तथा पत्र पत्रिकाएं विभिन्न स्टोलों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

किया जाएगा 1000 कंबल वितरण

नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के भूमण्डलीय सचिव आचार्य अभिरामानंद अवधूत के द्वारा 1000 से भी अधिक कंबल का वितरण आनंदनगर के आसपास के 52 ग्रामों के जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर आनन्दनगर एवं आसपास के जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

Related posts