Dhanbad:साल के अंतिम रविवार को मैथन डैम पर उमड़ी सैलानियों की भीड़़

साल के अंतिम रविवार को मैथन डैम पर उमड़ी सैलानियों की भीड़़

धनबाद:साल के अंतिम रविवार को मैथन डैम पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने डैम किनारे पिकनिक मनाया और जमकर मस्ती की. डैम में नौकाविहार का लुत्फ भी उठाया. झारखंड-पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से लोग वाहनों पर सवार होकर सुबह से ही डैम पहुंचने लगे.
दिन चढ़़ने के साथ ही सैलानियों की भीड़ बढ़़ती गई. सैलानी डैम स्थित पार्कों, पहाड़ की तलहटी व डैम के किनारे पिकनिक का आनंद उठाया. युवा व बच्चे फिल्मी गानों पर जमकर थिरके. सुरक्षा के मद्देनजर डैम पर सीआईएसफ, स्थानीय पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी. सीआईएसएफ के जवान ड्रोन कैमरे व दूरबीन से निगरानी करते नजर आए.
सैलानियों ने मिलेनियम पार्क, फूल बागान, छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, थर्ड डाइक, सुलेमान पार्क आदि जगहों समेत डैम के प्राकृतिक सौंदर्य आनंद उठाया. पार्कों व डैम किनारे मोबाइल से सेल्फी लेते नजर आये. सैलानियों की भीड़ के कारण डैम पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. डीवीसी प्रबंधन ने पार्क की व्यवस्था कराई है, लेकिन गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पा रही थीं. सैलानी जहां-तहां अपने वाहन लगा कर मस्ती करने निकल गए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. डैम पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जाम हटाया. ज्ञात हो कि प्रशासन ने सैलानियों की भीड़ को देखते हुए नववर्ष 1 जनवरी को डैम पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

Related posts