धनबाद : जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर पंप के समीप सोमवार की अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने दो लोगो को गोली मार दी। जिसके बाद अपराधी मौके पर से फरार हो गए। वही घायलों को इलाज के धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोधर पंप के समीप ड्राइवर व खलासी खड़े थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उमा शंकर सिंह (ड्राइवर) और नीतीश कुमार (खलासी) से आकर झगड़ पड़े। जिसके बाद झगड़े ने विकराल रूप लेते हुए अज्ञात अपराधियों ने ड्राइवर व खलासी को गोली मार दी। वही उमा शंकर सिंह (ड्राइवर) को दो गोली लगी है। जबकि नीतीश कुमार (खलासी) को एक गोली लगी है। जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।जानकारी के अनुसार कुसुंडा कोलियरी से कोयला लोड कराने के लिए वाहन को खड़ा किया था। कोयला लोड होने के बाद बिहार के बक्सर में कोयले को अनलोड किया जाता है।बताते चले कि उमा शंकर सिंह (ड्राइवर) के एक जांघ और एक हाथ मे गोली लगी है। जबकि नीतीश कुमार (खलासी) के हाथ में एक गोली लगी है। मामले की जानकारी मिलने पर केंदुआडीह पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है।

