निरसा – इनाम सेवा संस्थान की टोली पहुंची पंचमोहली पंचायत जहां मुखिया पारुल पांडे की मौजुदगी में सैकड़ों सदस्यों ने संस्थान का दामन थामा,जहां संस्था के अध्यक्ष इरफान अंसारी ने फूल माला phna कर सभी का जोरदार स्वागत किया , उसके बाद पंचमोहली पंचायत के प्रत्येक घर घर जाकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों के बीच विस्तार से रखा गया ,साथ ही साथ ही अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी ने सभी राज्यवासियों से अपील की है कि किसी भी सरकारी कार्यालय में किसी भी कार्य को लेकर घूंस मांगा जाता है तो आप इनाम सेवा संस्थान के पास उसकी शिकायत जरूर करे इनाम सेवा संस्थान उस पर क़ानूनी कार्यवाई कारवाने का प्रयास करेगा तथा इनाम सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एवं सहकर्मियों को सहयोग करने की भी अपील किया, संस्थान ने 9334288378 नंबर जारी किया जिस्पे आप 9 से 5 अपनी शिक़ायत दर्ज करवा सकते हैं