बरही:- चुरचू प्रखंड के कारूखाप में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के द्वारा हस्तशिल्प विकास के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के लिए विशेष घटक योजना से छोटानागपुर क्रप्ट डेवलपमेंट सोसाइटी रांची के तत्वाधान महिलाओं का 30 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को 28 जून को कृष्णा क्लब कारुखाप में अतिथि जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ,प्रमुख अनुक्षी देवी ,मुखिया परमेश्वर महतो व वार्ड सदस्य अशोक तुरी के द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलायें अब स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती है इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ,प्रमुख अनुक्षी देवी , हेन्देगढा मुखिया परमेश्वर महतो, वार्ड सदस्य अशोक तुरी , त्रिपाठी जी ,अब्दुल जी, बिशनु महतो, किशुन महतो, शोभा देवी, नगिया देवी ,रिता देवी ,सुनिता देवी, सरिता देवी ,निरासो देवी ,करमी देवी ,शोभा देवी, बबिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,