सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण
कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. दिनांक 19.01.2025 से 02.03.2025 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया जाएगा तथा यह ट्रेन 17.10 बजे उधना पहुंचेगी ।
2. दिनांक 18.01.2025 से 01.03.2025 तक मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का समापन सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर किया जाएगा तथा यह ट्रेन 03.45 बजे उधना पहुंचेगी ।
सूरत के बजाए उधना स्टेशन पर ठहराव प्रदान कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. दिनांक 06.03.2025 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर प्रदान किया गया है । इस अवधि में यह ट्रेन 07.55 बजे उधना पहुंचेगी और यहां से 08.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. दिनांक 18.01.2025 से 01.03.2025 तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर प्रदान किया गया है । इस अवधि में यह ट्रेन 07.55 बजे उधना पहुंचेगी और यहां से 08.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी