◆चौकीदार बहाली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन 134 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण
■धनबाद जिला अन्र्तगत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत दिनांक-29.12.2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच हेतु आज दिनांक 17.01.2025 को मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड़ में आयोजित की गई।
■उक्त जांच में कुल-502 सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच हेतु कॉल किया गया। 502 सफल अभ्यर्थियों में 488 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें दिव्यांग अभ्यर्थी की संख्या-01 थी। शारीरिक जॉच में कुल 134 अभ्यर्थी शारीरिक जॉच में उत्तीर्ण हुए। जिसमें कुल पुरूष अभ्यर्थी की संख्या-100, महिला की संख्या-34 थी।
■इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पियूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, नजारत उप समाहर्ता श्री दीपक दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी