ऑल नोबेलियंस एलुमनी एसोसिएशन बेंगलुरु चैप्टर की ५वीं एलुमनी रियूनियन कल आयोजित
Dhanbad;(धनबाद) ऑल नोबेलियंस एलुमनी एसोसिएशन (एएनएए-टीजी) बेंगलुरु चेप्टर की ५वी एलुमनी रियूनियन, मराठाहल्ली के पुरवा रिविएरा क्लब में आज आयोजित होने जा रही है। पुनर्मिलन समारोह में अभी तक करीब 60 एलुमनी और उनके परिवार सदस्यों के साथ ५ सेवानिवृत प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका ने पंजीकरण कर लिया है।
वर्ष २०२५ की एएनएए टीजी की प्रथम रियूनियन जनवरी के माह मे ही होने से एलुमनी और प्रशिक्षक काफी उत्सुक है और इसमें भाग लेने के लिए बेंगलुरु के अगल बगल शहरों से भी डी नोबिली स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो रहे है।
डी नोबिली स्कूल डिगवाडी, सीएमआरआई, मुगमा, सिंदरी, सिजुआ और सीटीपीएस के एलुमनी ने अपना भागीदारी बढ़ चढ़कर दिखाया है।
यह आयोजन में सालों की उपलब्धियों और सदस्यों के बीच सामाजिक और पेशेवर नेटवर्किंग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। इस मीट में नोबेलियंस को एक मंच प्रदान किया गया है, जहां पुरानी यादों को ताजा करने, अनुभवों को साझा करने और नए रिश्ते बनाने का अवसर मिलेगा।
सभी नोबिलियन्स से संबंधित कुछ नए वेंचर्स और सरप्राइजेस पेश किए जाएंगे। रीयूनियन में कुछ गेम्स, एक्टिविटीज़, आइस-ब्रेकर और स्वादिष्ट डिनर भी होंगे।
इस आयोजन की तैयारी पिछले महीने से एलुमनी के संस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ सुधीर ब्रह्मा, शामिया आफताब, श्वेताभ वर्मा, चिरंजीव भाया, निषत फातमा, एडविन विशाल केरकेट्टा, सोनल चटर्जी, विनता सिंह व करण कुमार कर रहें है।
इस आयोजन में डी नोबिली स्कूल के किसी भी ब्रांच और कितने भी वर्षों से पढ़े हुए एलुमनी आमंत्रित हैं। एलुमनी द्वारा चलाया जा रहा ये प्लेटफार्म शुरू से अपने सेवानिवृत प्रशिक्षको को मदद, आदर सत्कार मे तत्पर रहा है, साथ ही अपने मित्रगण और एलुमनाई को एक साथ जोड़ने के लिए बहुतों का साथ पाया है।
मयंक सिंह
फाउंडर मेंबर
एएनएए टीजी बेंगलुरु चेप्टर।
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी
समाज के हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के प्रति बनाना है जागरूक – एसएसपी