◆पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड-01 से वार्ड-55 में किया गया डोर-टू-डोर सर्वेक्षण
◆आंकड़ों का प्रारूप जिला के वेबसाइट www.dhanbad.nic.in एवं धनबाद नगर निगम की वेबसाइट www.dhanbadmunicipalcorporation.com पर प्रकाशित
◆सर्वेक्षण में प्रस्तुत आंकड़ों के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो दिनांक 31.01.2025 तक अपनी आपत्ति, साक्ष्य सहित कर सकते हैं जमा
■पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग, झारखण्ड, के निर्देश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतु धनबाद नगर निगम के वार्ड-01 से वार्ड-55 में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य किया गया है।
■प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के पर्यवेक्षण में तैयार एवं अनुश्रवण समिति द्वारा अनुमोदित प्रपत्र-01 से प्राप्त सूचना के आधार पर आंकड़ों वा प्रारूप जिला के वेबसाइट www.dhanbad.nic.in, धनबाद नगर निगम की वेबसाइट www.dhanbadmunicipalcorporation.com एवं धनबाद नगर निगम कार्यालय में आमजनों के लिए सूचना प्रकाशित किया जाता है।
■आंकड़ों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन धनबाद नगर निगम कार्यालय में दिनांक 31.01.2025 तक कार्यालय दिवस के कार्यालय अवधि में अवलोकन किया जा सकता है।
■सर्वेक्षण में प्रस्तुत आंकड़ों के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो दिनांक 31.01.2025 तक लिखित रूप में अपनी आपत्ति, साक्ष्य सहित धनबाद नगर निगम कार्यालय में जमा कर सकते है।