यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- नासिक रोड- धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में किया गया वृद्धि |
धनबाद: 01.02.25
यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर गाड़ी संख्या 03397/ 03398 धनबाद- नासिक रोड- धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन का दिन विस्तारित तिथि
1. 03397 धनबाद- नासिक रोड स्पेशल मंगलवार, शुक्रवार 04.02.25 से 28.02.25 तक
2. 03398 नासिक रोड- धनबाद स्पेशल गुरुवार, रविवार 06.02.25 से 02.03.25 तक
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी
You must log in to post a comment.