और 08 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर: 04.02.2025
रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में और 08 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 04494/04493 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 04494 आनंद विहार-पटना कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी, 2025 को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे प्रयागराज रूकते हुए 14.40 बजे डीडीयू, 16.05 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा, 17.30 दानापुर रूकते हुए 18.15 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04493 पटना-आनंद विहार कुंभ मेला स्पेशल 07 फरवरी, 2025 को पटना जं. से 20.00 बजे खुलकर 20.40 बजे दानापुर, 21.08 बजे आरा, 22.08 बजे बक्सर, 23.25 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 02.10 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 14.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
2. गाड़ी सं. 01201/01202 नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 05 फरवरी, 2025 को नागपुर से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 08.25 बजे डीडीयू, 09.40 बजे बक्सर, 10.28 बजे आरा रूकते हुए 11.50 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी, 2025 को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे आरा, 15.55 बजे बक्सर, 18.30 बजे डीडीयू एवं 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 01203/01204 नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को नागपुर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.20 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 10.15 बजे डीडीयू, 11.24 बजे बक्सर, 12.11 बजे आरा रूकते हुए 13.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 15.00 बजे आरा, 15.55 बजे बक्सर, 18.30 बजे डीडीयू एवं 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी ।
4. गाड़ी सं. 08067/08068 रांची-टुण्डला-रांची कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 08067 रांची-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 05 फरवरी, 2025 को रांची से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे बरकाकाना, 15.20 बजे जपला 17.05 बजे सासाराम, 20.00 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08068 टुण्डला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 10 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 डीडीयू, 15.30 बजे सासाराम, 17.05 बजे जपला, 22.00 बजे बरकाकाना रूकते हुए देर रात्रि 00.30 बजे रांची पहुंचेगी ।
5. गाड़ी सं. 05614/05613 गुवाहाटी-टुण्डला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 05614 गुवाहाटी-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 05 फरवरी, 2025 को गुवाहाटी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.15 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 04.20 बजे पाटलिपुत्र, 08.50 बजे डीडीयू, 12.45 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे टुण्डला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05613 टुण्डला-गुवाहाटी कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज, 10.40 डीडीयू, 14.20 बजे पाटलिपुत्र, 15.20 बजे हाजीपुर, 18.00 बजे बरौनी रूकते हुए 11 फरवरी को 12.10 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी ।
6. गाड़ी सं. 05715/05716 टुण्डला-कटिहार-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 05715 टुण्डला-कटिहार कुंभ मेला स्पेशल 06 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे प्रयागराज, 10.40 डीडीयू, 14.20 बजे पाटलिपुत्र, 15.20 बजे हाजीपुर, 18.00 बजे बरौनी रूकते हुए 07 फरवरी को 22.30 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05716 कटिहार-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को कटिहार से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.15 बजे बरौनी, 03.00 बजे हाजीपुर, 04.20 बजे पाटलिपुत्र, 08.50 बजे डीडीयू, 12.45 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे टुण्डला पहुंचेगी ।
7. गाड़ी सं. 08475/08476 पुरी-टुण्डला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 08475 पुरी-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 05 एवं 21 फरवरी, 2025 को पुरी से 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 00.40 बजे नेसुबो गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08476 टुण्डला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 07 एवं 23 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 बजे डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुबो गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी ।
8. गाड़ी सं. 08467/08468 भुवनेश्वर-टुण्डला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 08467 भुवनेश्वर-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी, 2025 को भुवनेश्वर से 12.50 बजे खुलकर अगले दिन 00.40 बजे नेसुब गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08468 टुण्डला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल 16 फरवरी, 2025 को टुण्डला से 04.00 बजे खुलकर 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.15 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
You must log in to post a comment.