धनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक*


धनबाद जिला में FAMILIARISATION EXERCISE को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक

■भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार भविष्य में अचानक आने वाली आपदाओं से बचने हेतु योजना तैयार करने के लिए NDRF Team के द्वारा धनबाद जिला में 08 फरवरी 2025 तक FAMILIARISATION EXERCISE आयोजित किया जाना है। इस EXERCISE के अन्तर्गत धनबाद जिला में आपदा से निपटने के लिए यहाँ की भौगोलिक एवं प्राकृक्तिक परिस्थितियों का Resource Mapping किया जाना है।

■जिसे लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने NDRF Team के साथ बैठक कर धनबाद जिलान्तर्गत विभिन्न अंचलों/ स्थानों /संस्थानों / कार्यालयों में योजनात्मक कार्रवाई हेतु भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

■बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय झा, एसआई एनडीआरएफ श्री अमरेंद्र कुमार एवं उनके दल के सदस्य मौजूद रहें।

Related posts