फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
जमशेसपुर के मानगो थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित सुंदरवन फेज 2 संजीवनी फ्लैट नंबर 325 में चोरों द्वारा लाखों के गहने और कैश की चोरी की घटना को दिया अंजाम। वही जानकारी के अनुसार डॉक्टर दराक्सा अंजुम और उसके पति डॉक्टर शाहिद अनवर फ्लैट नंबर 325 में देर रात तक स्टडी करने के बाद अपने पुराने फ्लैट में सोने चले गए, जो की दो फ्लैट के बाद ही है। दोनों दम्पति के चले जाने के बाद फ्लैट नंबर 325 खाली था, इसका फायदा उठाकर चोर पीछे की दिवार से सोसाइटी में एंट्री कर गया और फ्लैट संख्या 325 में हाथ साफ कर चलते बना। वहीँ फ्लैट संख्या 316 का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया लेकिन यहाँ चोर चोरी करने में असफल रहें।
जब सुबह दोनों दम्पति अपने फ्लैट नंबर 325 आए तो देखा दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है और सभी ज्वेलरी और कैश गायब है। सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इससे पहले भी उनके और उनके दोस्त के घर से मोबाइल चोरी हुआ था। एक सवाल यह है कि आखिर इतने बड़ी सोसाइटी जहाँ सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेज़ाम है फिर भी ऐसे सोसाइटी में इस प्रकार की घटना सुरक्षा व्यवस्था की कामजोरियों को दर्शाता है। फिलहाल पीड़ित ने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
You must log in to post a comment.