धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
देवघर—–बसंत पंचमी की रात्रि में बाबा बैद्यनाथ का तिलकोत्सव किया गया। परंपरा के अनुसार सरदार गुलाब नंद ओझा के देखरेख में मंदिर स्टेट की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में आचार्य श्रीनाथ पंडित, पुजारी चंदन झा व मंदिर उपचारक भक्ति नाथ फलहारी की उपस्थिति में तिलकोत्सव को लेकर बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा की गयी। इस दौरान बाबा का पंचोपचार विधि से तिलक हुआ, बाबा को आम्र मंजर, अबीर, पंचमेवा, फल, वस्त्र, इत्र आदि चढ़ाया गया उन्हें मालपुआ का विशेष भोग लगाया गया।
इसके बाद पुजारी चंदन झा अबीर लेकर बाबा मंदिर गर्भगृह में गये, वहां बाबा भोलेनाथ को घी व फुलेल चढ़ाने के बाद बाबा को तिलक के रूप में अबीर चढ़ाया। इसके बाद बाबा का भव्य श्रृंगार पूजा किया गया इसके बाद पूजारी के द्वारा बाबा मंदिर परिसर स्थित सभी 22 मंदिरों में भी धूप-दीप दिखा कर मालपुआ का भोग लगा। इसके साथ ही फाल्गुन पूर्णिमा तक प्रतिदिन बाबा की पूजा में अबीर व मालपुआ का भोग लगेगा। इसके बाद बाबा फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि शिवरात्री को बाबा व मां पार्वती का विवाह होगा, वही आज से पूरे फागुन मास तक बाबा पर घी और गुलाल अर्पित किए जाएंगे एवं मालपुआ का भोग लगाया जाएगा। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, जिसका निर्वाह बड़े ही उत्साह के साथ पुरोहित समाज एवं मंदिर स्टेट की ओर से मनाई जाती है।
You must log in to post a comment.