पिछड़े दलित जरूरतमंदों की आवाज है अनुपमा सिंह  राकेश पासवान

पिछड़े दलित जरूरतमंदों की आवाज है अनुपमा सिंह  राकेश पासवान

दिनांक 6,2,2025 अनुसूचित जाति विभाग झरिया नगर अध्यक्ष राकेश पासवान के  नेतृत्व में खास झरिया वार्ड नंबर 37 में सैकड़ो कंबल का वितरण किया गया
मैंने कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह जी से मेरे क्षेत्र में कंबल वितरण न होने के कारण कंबल देने की मांग की थी जिसका उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए मेरी मांग को पूरा करते हुए देने का काम किया मेरी क्षेत्र की महिलाएं उनका धन्यवाद करती हैं जिस तरह से कांग्रेस नेत्री चुनाव परिणाम के बाद से सुख-दुख में आम जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए कार्य कर रही है   युवा  शिक्षित शालीनता स्वभाव की  वे धनी है  आज धनबाद जिले में संगठन सशक्तिकरण के दिशा में अगर कोई कार्य कर रहा है तो वह है अनुपमा सिंह धनबाद लोकसभा के विभिन्न विधानसभाओं में लगातार कार्य कर रही है जिससे निश्चित रूप से आने वाले दिनों में संगठन सशक्त होगा ।
राकेश पासवान
नगर अध्यक्ष
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग

Related posts