विजयवाड़ा  मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर अलेप्पी –धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया परिवर्तन



विजयवाड़ा  मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर अलेप्पी –धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया परिवर्तन |

धनबाद : 06.02.25

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में  नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13351 धनबाद- अलेप्पी  एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा | यह गाड़ी दिनांक 07.02.25 को निडदवोलु- गुडिवाड़ा -विजयवाड़ा होकर जाएगी | उपरोक्त तिथि पर इस गाड़ी का ताडेपल्लिगूडेम एवं एलूरु स्टेशन पर ठहराव को अस्थायी रूप से स्थगित किया जाएगा |


अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)

Related posts