नेताओ के इशारे पर लठैत व रंगदारों के बल पर कंपनी चलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा : अरूप
कंपनी चलाना है तो यहाँ के रैयत ग्रामीणों का हक व स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार देना होगा : रहीम
धनबाद:निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने खरखरी दुर्गा मंदिर प्रांगण आयोजित भाकपा माले व बीसीकेयू की जनसभा में कहा उस समय लठैत व रंगदारों के बल पर कोलियरियों को चलाया जाता था।रैयत की जमीन को जबरन कब्जा कर माइनिंग व कम पैसे देकर लोगो को काम करवाता था।खरखरी हिलटॉप कंपनी की घटना बाघमारा तक ही सीमित नही रही,इतनी बड़ी घटना घटी की पूरे झारखंड सहित दिल्ली तक गूंजी।कार्यक्रम से पूर्व शेख रहीम के नेतृत्व में भटमुड़ना से विधायक अरूप चटर्जी के साथ मोटरसायकिल जुलूस निकाला गया।संबोधित हलधर महतो,शेख रहीम,देवाशीष चटर्जी,अजय महतो,गोपाल महतो, जे के झा,बलदेव वर्मा,शेरव नवाव,मुक्तेश्वर महतो,शेख अनवर,शेख मन्नान,याकुब अंसारी, राजेश महतो ,कुलदीप महतो,सुभाष बाउरी आदि ने संबोधित किया।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.