![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/q_glossy,ret_img,w_720,h_334/https://azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211026-WA0019.jpg)
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राम शर्मा के निर्देश पर तोपचांची प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर ऑन स्पॉट 70 लाभुकों को विभिन्न तरह के योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।इसकी जानकारी देते हुए अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव कुलदीप मान ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के तहत ऑन स्पॉट दस-दस लाभुकों को पीएम आवास योजना, वृद्धा व दिव्यांग पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज वितरण, ई- श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम विभाग की तरफ से पैंट – शर्ट, साड़ी आदि का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार इक्का, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, उप प्रमुख अतहर नवाज खान एवं डालसा के रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, समाजसेवी जगदीश चौधरी द्वारा किया गया।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)