हजारीबाग। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण के मद्देनजर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा तैयार पाठ्यक्रम पर आधारित अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स विद्यार्थियों के सफलता में काफी मददगार साबित हो रहा है। यही वजह है कि चाणक्या आईएएस एकेडमी की ओर से यूपीएससी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के तर्ज़ पर जेपीएससी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स चलाए जा रहे हैं। उक्त बातें चाणक्या आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कौशल्या प्लाजा स्थित हजारीबाग के स्थानीय शाखा में बातचीत के दौरान कही। उन्होंने इस कोर्स की अहमियत का ज़िक्र करते हुए कहा कि अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स की खासियत होती है कि इस कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रारंभिक, मेंस और साक्षात्कार की संपूर्ण तैयारी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से कराई जाती है, ताकि सफलता की नई उंचाइयां विद्यार्थी तय कर सके। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के अनुकूल वातावरण के साथ साथ तमाम ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, जो विद्यार्थियों की तैयारी को परिपक्व ही नहीं बनाए बल्कि कामयाबी की राह भी प्रशस्त करे।
साथ ही उन्होंने कहा कि समय समय पर दिए जाने वाले मार्गदर्शन भी विद्यार्थियों को सफलता पाने में अहम साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि जेपीएससी अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स में सभी संकाय के विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं। चाणक्या आईएएस एकेडमी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान रखती है। यही कारण है कि बीते 28 वर्षों में 4800 विद्यार्थियों ने चाणक्या आईएएस एकेडमी से तैयारी कर सफलता हासिल की है। वहीं चाणक्या आईएएस एकेडमी की जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि इस कोर्स को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को कामयाबी हासिल हो और तैयारी करना रोचक लगे इसी उद्देश्य से यह कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के लिए जेपीएससी अपग्रेडेड कोर्स वरदान साबित हो रहा है। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि यह कोर्स टॉपर्सों की पहली पसंद बनकर उभरा है। जेपीएससी 6 के परिणाम का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स की तैयारी ही थी, जिसके वजह से जेपीएससी 6 में अंकिता राय ओवर ऑल टॉपर रही और प्रदीप प्रणव सेकेंड टॉपर बने। जबकि झारखंड प्रशासनिक सेवा की सुमन गुप्ता टॉपर रहीं, वहीं अशोक भारती सेकेंड टॉपर समेत 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान से अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स करने वाले कई विद्यार्थियों के नाम हर वर्ष टॉपर्सों की सूची में शामिल रहता है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।