ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो बढ़ेगी परेशानी, जल्द ऐसे कर लें ये काम

ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो बढ़ेगी परेशानी, जल्द ऐसे कर लें ये काम

  • गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो जल्द करवा लें. इससे परिवहन सेवाओं की जानकारी मिलने में काफी आसानी होगी.

DHANBAD:(धनबाद-)वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट रहने पर परिवहन सेवाओं की जानकारी मिलने में लोगों को आसानी होगी. नंबर अपडेट रहने पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, मोटरवाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन किये जाने पर ई-चालान की सूचना मोबाइल पर मिलेगी. वाहन से संबंधित किसी भी जुर्माने की सूचना मिलेगी. समय पर जानकारी मिलने पर लोग अपने चालान का भुगतान समय पर कर सकेंगे. जिससे उन्हें या विभाग पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.

डीटीओ कार्यालय से करवा सकते है नंबर अपडेट
लोग जानकारी व परेशानी होने की सोच कर नंबर अपडेट नहीं करवा रहे हैं. लोगों को जिला परिवहन कार्यालय में जाकर आवेदन के साथ आधार कार्ड और वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र या लाइसेंस की प्रतिलिपि देनी है. इसके बाद विभाग द्वारा नंबर अपडेट कर दिया जायेगा. नंबर अपडेट रहने पर विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी मिलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. लाइसेंस फेल, पंजीकरण फेल, चालान आदि होने पर समय से जानकारी से मिल जायेगी.

खुद से भी कर सकते हैं नंबर अपडेट

परिवहन की वेबसाइट पर जा कर अदर्स या अन्य के विकल्प में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करना है. इसके बाद आधार नंबर और ओटीपी डालने के बाद मांगी गयी जानकारी देनी है. इसके बाद आपका नंबर अपडेट कर दिया जायेगा.

क्या है उदेश्य?
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नंबर अपडेट करवाने का उद्देश्य लोगों को परेशानी से दूर रखना है, जिनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता है, उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाती है.

Related posts