धनबाद के लोग 80 रूपए की चीज के हुए दीवाने, गर्मी में मिल रहा सर्दी का एहसास!

धनबाद के लोग 80 रूपए की चीज के हुए दीवाने, गर्मी में मिल रहा सर्दी का एहसास!

Dhanbad : (धनबाद) में ठंड खत्म हो रही है और गर्मी दस्तक देने लगी है. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे ही लोग ठंडे और ताज़ा ड्रिंक्स की तलाश करने लगे हैं. इसी वजह से आईएसएम गेट के पास स्थित फालूदा सेंटर इन दिनों खूब चर्चा में है.दुकान के मालिक सुमित का कहना है कि उनके फालूदा का स्वाद पूरे धनबाद में सबसे बेहतरीन है. एक बार जो इसे पी लेता है, वह बार-बार लौटकर आता है. फालूदा को खास बनाने के लिए इसमें केसर, काजू, बादाम और अन्य उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री डाली जाती हैं, जो इसके स्वाद और ताजगी को बढ़ाते हैं. हर घूंट ठंडक और सुकून का अहसास कराता है, जिससे गर्मी में राहत मिलती है.

हर दिन लगती है ग्राहकों की भीड़

जैसे ही गर्मी बढ़ी, फालूदा सेंटर पर ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ने लगी. खासतौर पर शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक दुकान पर लंबी लाइनें लग जाती हैं. सुमित के अनुसार, इस दौरान उनकी दुकान पर 7,000 से 8,000 रुपये की बिक्री होती है, जिससे साफ पता चलता है कि लोग उनके फालूदा को कितना पसंद करते हैं.

सिर्फ ₹80 में ठंडक और स्वाद का मजा

अगर आप इस गर्मी में ठंडा और ताज़ा कुछ पीना चाहते हैं, तो सिर्फ ₹80 में एक गिलास फालूदा खरीद सकते हैं. इसकी शानदार क्वालिटी और स्वाद के हिसाब से यह कीमत किफायती है. अगर आप भी धनबाद में सबसे बेहतरीन फालूदा का स्वाद लेना चाहते हैं, तो आईएसएम गेट के पास स्थित फालूदा सेंटर जरूर जाएं. सुमित की गारंटी है कि एक बार पीने के बाद, आप इसे बार-बार पीने के लिए जरूर लौटेंगे!

Posted by Dilip Pandey

Related posts