महाकुंभ मेला तक रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगी अतिरिक्त पुलिस फोर्स – उपायुक्त

महाकुंभ मेला तक रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगी अतिरिक्त पुलिस फोर्स – उपायुक्त

एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी रहेगी मौजूद

Dhanbad:(धनबाद) प्रयागराज में महाकुंभ मेला को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। कुंभ मेला में स्नान करने के लिए यात्रियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। धनबाद से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के मद्देनजर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार की देर शाम धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती करने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि यात्रियों को कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी लगातार अनाउंसमेंट कर देते रहें। आरपीएफ भी यात्रियों को ट्रेन की और किस प्लेटफार्म से स्पेशल ट्रेन खुलेगी इसकी भी जानकारी लगातार देते रहें।

वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 26 फरवरी तक रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो पार्किंग में बदलाव करने तथा एक बार में सीमित संख्या में ऑटो को प्रवेश करने देने का निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को रेलवे स्टेशन में डॉक्टरों की टीम के साथ एक एंबुलेंस को भी तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही पैसेंजर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया।

वहीं मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए धनबाद एवं गोमो रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आवागमन सुचारू रूप से जारी है। धनबाद से प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। यात्री भी सुचारू रूप से इसमें यात्रा कर अपने गंतव्य की ओर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी तक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती के अलावा महिला पुलिस भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर फोर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, आरपीएफ कमांडेंट श्री अनुराग मीणा, डीएसपी आरपीएफ श्री सुरेश कुमार मिश्रा, डीएसपी एसआरपी श्री जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, डीएसपी श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Posted by Dilip Pandey

Related posts