उपायुक्त ने दिया 500 व 100 एम.टी. गोदाम के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित करने का निर्देश

उपायुक्त ने दिया 500 व 100 एम.टी. गोदाम के लिए शीघ्र भूमि चिन्हित करने का निर्देश

DHANBAD:(धनबाद) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को समाहरणालय के सभागार में माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामले तथा एन.जी.डी.आर.एस. के लंबित मामलों की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों को प्राथमिकता देते हुए समय पर निष्पादन कराने का निर्देश दिया।

वहीं जिले में 500 एम.टी. एवं 100 एम.टी. क्षमता के गोदाम बनाने तथा नगर निगम को भूमि हस्तांतरण करने के लिए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को भूमि चिन्हित कर शीघ्र विवरण देने का निर्देश दिया।

साथ ही एन.जी.डी.आर.एस. के सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने, तय फॉर्मेट में रिपोर्ट बनाने तथा अंचल अधिकारियों को रिपोर्ट में अपना मंतव्य देने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सरकारी अधिवक्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सहाय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, एलआरडीसी श्री दिलीप कुमार महतो, डीएलओ श्री राम नारायण खलको, डीटीओ श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डीएमओ श्री रितेश राज तिग्गा, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती अनीता कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार के अलावा विभिन्न प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी मौजूद थे।

Related posts