दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए 28.02.2025 को वन-वे स्पेशल का परिचालन

दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए

28.02.2025 को वन-वे स्पेशल का परिचालन

हाजीपुर: 27.02.2025

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर- भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) के लिए दिनांक 28.02.2025 को गाड़ी सं. 03299 दानापुर-चर्लपल्ली वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जाएगा ।

यह स्पेशल दानापुर से 28.02.2025 को 15.30 बजे खुलकर 15.50 बजे पटना जं., 17.50 बजे मोकामा, 20.10 बजे झाझा, 22.45 बजे आसनसोल, दूसरे दिन 04.15 बजे खड़गपुर, 11.50 बजे भुवनेश्वर, 18.15 बजे विजयनगरम सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related posts