Dhanbad:भूली में विवाहिता की संदेहास्पद मौत धनबाद पुलिस पति को किया गिरफ्तार


भूली के आजादनगर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों ने आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगया है। पुलिस ने पति संतोष शर्मा को हिरासत में लिया है।पति का कहना था कि शाम को काम से लौटने के बाद देखा कि गेट बंद था। किसी तरह खोला तो देखा कि पत्नी बुधनी उर्फ लाडो फांसी से लटकी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भीड़ ने उसे सजा देने की नीयत से झपटना चाहा। भीड़ से काफी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को बचाकर थाने लायी।मृतका बुधनी न्यू ख़रीक़ाबाद की रहने वाली थी की दो साल पहले उसका प्रेम विवाह आजाद नगर के रहने वाले ऑटो चालक संतोष ठाकुर से हुआ था। बुधनी 4 बहन में तीसरे नंबर पर थी और दो भाई भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts